
देवता स्थल क्षतिग्रस्त करने पर फैला रोष
ग्राम प्रधान ने समझा बुझा कर किया लोगो को शांत
एसडीएम को दी सूचना, कोतवाल ने कहा होगा जीर्णोद्धार
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद नगर के निकटवर्ती ग्राम गजरौला पाईमार में काफी प्राचीन भूमिया देवता के मठ के ध्वस्त होने की सूचना पर गांव में रोष व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गांव में सौहार्द बिगाडऩे की नीयत से असामाजिक तत्वों पर मठ क्षतिग्रस्त करने की आशंका व्यक्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। ग्रामीणों की ओर से मामले की सूचना एसडीएम व पुलिस को दी गयी। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
नजीबाबाद के निकटवर्ती ग्राम गजरौला पाईमार में एक प्राचीन भूमिया मठ स्थित है। इसे क्षेत्र के लोग भूमिया देवता मठ के नाम से जानते हैं। बुधवार को गांव के कुछ लोगों को जानकारी हुई कि मंदिर के मठ को बुरी तरह तोड़ कर ध्वस्त कर दिया गया है। इस पर गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण सुरेश, नैपाल सिंह, हरपाल सिंह, जय सिंह, सुनील, ओम प्रकाश, सतीश आदि ग्राम प्रधान नरेश शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर के मठ को ध्वस्त देखकर कड़ा रोष व्यक्त किया। ग्राम प्रधान नरेश शर्मा सहित ग्रामीणों ने इसको शरारती तत्वों की कार्रवाई बताते हुए पुलिस से ऐसे लोगों को चिन्हित करने तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए ग्राम प्रधान नरेश शर्मा ने समझा-बुझाकर शांत किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। साथ ही ग्राम प्रधान ने मंदिर के जीर्णोद्धार की बात कही। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ ने बताया कि गांव में शांति है और मंदिर का जीणोद्धार किया जाएगा। उधर ग्रामीणों की ओर से मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी परमानन्द झा को भी की गयी। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Leave a comment