newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नगीना पुलिस की उदासीनता के चलते क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों ने लगातार दूसरे दिन चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।
नगीना पुलिस को चुनौती देते हुए चोर एक आश्रम के ताले तोड़कर चोर 70 हजार की नकदी सहित कीमती सामान चुराकर ले गये। सूचना पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फिंगर एक्सपर्ट  टीम के साथ घटना का निरीक्षण किया। शुक्रवार को भी चोर नगर के दो मकानों में ताले तोड़कर चोर लाखों रुपए की नकदी व कीमती सामान चुराकर ले गए थे।
नहटौर मार्ग स्थित थाना क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर में श्री शिव गुरु गोरखनाथ आश्रम मंदिर है। आश्रम के महंत योगी काशीनाथ इस समय तीर्थ यात्रा पर गए हुए हैं। शनिवार की रात्रि को किसी  समय चोर आश्रम की दीवार फांदकर आश्रम में घुसे और आश्रम के कमरे के ताले तोड़कर 20 हजार की नकदी व आश्रम के कार्यालय से  50 हजार की नकदी समेत कुल 70  हजार की नगदी व दानपात्र के ताले तोड़कर उनकी नकदी, एक  मोबाइल फोन, एक कैमरा, पीतल तांबे के बर्तन व  अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये। घटना के समय आश्रम के सेवादार गर्मी के कारण आश्रम के बाहर मैदान में सोए हुए थे आश्रम में हुई चोरी का पता रविवार की सुबह लगा। आश्रम में हुई चोरी का पता लगने पर कुछ भाजपा नेताओं ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड व फिंगर एक्सपर्ट की टीम के साथ घटना का निरीक्षण किया। आश्रम की ओर सेे गांव ज्ञानपुर निवासी सुनील चौहान ने चोरी की तहरीर नगीना पुलिस को दी है। थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है । शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment