newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

 बारिश से बदरीनाथ हाईवे सहित कई लिंक मार्ग अवरुद्ध, एक गौशाला में दबे मवेशी

देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तराखंड के जनपद चमोली में बारिश से कई मार्ग अवरुद्ध हो गये हैं। इसके साथ ही एक गौशाला में भी मवेशी दबे होने की सूचना है।

चमोली जिले में शनिवार की देर से रविवार की सुबह तक हुई तेज बारिश से जहां बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर बन्द हो गया, वहीं देवाल ब्लॉक के कोटीपार कोटेडा गांव में अतिवृष्टि से हुए भूस्खलन के कारण एक गौशाला मलबे में दब गई है। उसके अंदर कुछ मवेशियों के दबने की भी सूचना है। घाट क्षेत्र में भी काण्डई-खुनाणा मोटरमार्ग पर भी देर रात एक मालवाहक वाहन कर्तीगाड़ के पास ही सड़क के ऊपर आये मलबे में फंस गया। बदरीनाथ हाईवे को पागल नाले व गुलाब कोटी में खोल दिया गया है, जबकि हनुमानचट्टी में बंद है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग खोलने का कार्य जारी है।

देर रात से हो रही बारिश से बदरीनाथ हाईवे गुलाबकोटी, पागलनाला और हनुमान चटटी में बन्द हो गया था। हालांकि पागल नाले व गुलाब कोटी में हाईवे खोल दिया गया है, जबकि हनुमानचट्टी में बद चल रहा है। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है। एनएचआईडीसीएल के ओर से हाइवे खोले जाने का कार्य जारी है।

उधरदेवाल विकासखंड के ही कोटीपार कोटेड़ा गांव के ही दिनेश राम ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिवृष्टि के बाद हुए भूस्खलन से आये मलबे और पानी से गांव लोगों की खेती भूमि को नुकसान पहुंचा है। साथ ही खेतों में आलू की फसल भी बर्बाद हो गई है। गांव में ही एक गौशाला के ऊपर भूस्खलन का मलबा आने से गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। गौशाला के अंदर मवेशी भी मलबे के अंदर दबे हुए हैं। देवाल के ब्लॉक प्रमुख दर्शन दानू ने बताया कि प्रशासन से बातचीत कर राजस्व की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है।

Posted in ,

Leave a comment