मोदी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए बिल लाने की तैयारी में, 6 अगस्त को हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा के जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा हो सकती है। वहीं, इसी बारे में राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल का प्राइवेट मेंबर बिल भी दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसी सत्र में लोकसभा के आधा दर्जन सांसद भी प्राइवेट मेंबर बिल ला सकते हैं।
राज्यसभा में बिल भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी, हरनाथ सिंह यादव और अनिल अग्रवाल ने पेश किया है। बताया गया है कि जल्दी ही शुरु होने वाले मानसून सत्र में इस बिल पर चर्चा होगी। इसके लिए छह अगस्त का दिन तय किया गया है। इस पर वोटिंग भी कराई जा सकती है। जानकारों का कहना है कि कानून मंत्रालय या गृह मंत्रालय कोई बिल लाए या प्राइवेट मेंबर बिल इसमें कोई अंतर नहीं आता।

सूत्रों का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनाना अब सरकार के एजेंडे में सबसे ऊपर है। इसलिए, बेशक यह प्राइवेट मेंबर बिल है लेकिन सरकार की योजना इस विधयेक को राज्यसभा से पारित कराने की है और इसके लिए विपक्षी दलों से भी समर्थन जुटाने की कवायद चल रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की जनसंख्या नियंत्रण नीति को समर्थन देने के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के बयान को भी इसी संदर्भ में देख जा रहा है। किसी भी बिल का संसद के दोनों सदनों से पारित होना जरुरी है।


Leave a comment