
मनरेगा कर्मचारियों ने जेम पोर्टल से भर्ती का किया विरोध।
ब्लाक कार्यालय पर मनरेगा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर ज्ञापन सौंपा।
ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग में समायोजित करने की मांग उठाई।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ की ओर से मनरेगा कर्मचारियों ने तहसील के ब्लाक परिसर में काफी समय से लम्बित चली आ रही मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मांगों से सम्बधित एक ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा।
सोमवार को उत्तर प्रदेश मनरेगा कर्मचारी महासंघ के मनरेगा कर्मियों ने ब्लाक परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए कार्य बहिष्कार किया। मनरेगा योजना में कार्यरत अवर अभियंता, कंप्यूटर आपरेटर, रोजगार सेवक सहित अन्य मनरेगा से जुड़े कर्मचारियों ने जेम पोर्टल से नियुक्तियों का विरोध करते हुए भर्तियों को प्रतिबंधित करने की मांग की और एक ज्ञापन एडीओ पंचायत ऋषि कुमार को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में ग्राम विकास और पंचायती राज विभाग में समायोजित करने, जेम पोर्टल से नियुक्तियों को प्रतिबंधित करने, दिवंगत मनरेगा कर्मियों के परिजनों को योग्यता के अनुसार रिक्त पदों पर नियुक्ति देने, मानदेय में वृद्धि करने, ईपीएफ, बीमा सहित सरकारी कर्मचारियों की तरह सभी सुविधाएं देने आदि की मांगें की है। धरने में अरूण पाल सिंह, अतुल, मनोज कुमार सिंह, रणवीर सिंह, अरूण सिंह, चेतन दत्त, आबिद हुसैन, लोकेश कुमार, राजीव कुमार, शादाब अहमद, सूरजपाल सिंह, प्रहलाद कुमार, मुशी अहमद, वसीम अहमद, आदेश कुमार, ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a comment