तांशीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गोली लगने से घायल, एक फरार, कॉम्बिंग जारी

रूडकी (एकलव्य बाण समाचार)। रुड़की के समीप तांशीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। अंधेरे का लाभ उठाकर एक बदमाश फरार हो गया। चेन लूट की वारदात के बाद बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
लूट के बाद देहरादून- रविवार सुबह 11:00 बजे रुड़की रेलवे स्टेशन के समीप बदमाशों ने सुनीता देवी निवासी पूर्वावर्ली से चेन लूट ली। इसके बाद बदमाश देहरादून चले गए और वहां भी एक लूट की। उसके बाद बदमाश फिर से रुड़की आए और एक अन्य लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। सुबह की घटना के बाद से पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही थी।

रुड़की वापसी पर मुठभेड़- पुलिस को रविवार देर रात सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश तांशीपुर और पाडली गुर्जर को जाने वाले रास्ते से जा रहे हैं। इसके बाद मंगलौर और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी की। आमना सामना होने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पांव में गोली लग गई। पुलिस ने घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लिया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गए। इसके साथ ही फरार हुए बदमाश की तलाश के लिए कॉम्बिंग शुरू कर दी। घायल बदमाश का नाम साजिद (उम्र 36) पुत्र शमशाद मोहल्ला लकीपुरा लिसाड़ी गेट मेरठ बताया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी और एसपी देहात सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, मंगलोर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट, एसएसआई देवराज शर्मा, सिविल लाइंस कोतवाली एसएसआई दीप कुमार आदि शामिल रहे।


Leave a comment