newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

UP पुलिस का बड़ा खुलासा। लखनऊ से पकड़े गए आतंकी बनाने जा रहे थे मानव बम। कई शहरों को दहलाने की साजिश

UP पुलिस का बड़ा खुलासा, लखनऊ से पकड़े गए आतंकी बनाने जा रहे थे मानव बम- कई शहरों को दहलाने की साजिश

लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तरप्रदेश पुलिस के आतंकवाद विरोधी दस्ते (ATS) ने रविवार को राजधानी लखनऊ में अलकायदा समर्थित ‘अंसार ग़ज़वतुल हिंद’ से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध आतंकियों की शहर और अन्य शहरों के भीड़ वाले इलाकों में आत्मघाती हमला करने की थी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एटीएस ने अलकायदा समर्थित ‘अंसार ग़ज़वतुल हिंद’ के सक्रिय सदस्य लखनऊ के दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद तथा मणियांव के रहनेवाले मसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।

उन्होंने बताया कि ये लोग अलकायदा के उत्तर प्रदेश मॉड्यूल के मुखिया उमर हलमंडी के निर्देश पर अपने साथियों की मदद से आगामी 15 अगस्त को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों, खासकर लखनऊ के महत्वपूर्ण स्थानों, स्मारकों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में विस्फोट करने और मानव बम आदि द्वारा आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए हथियार तथा विस्फोटक भी जमा किया गया था।

Lucknow Terrorist Reveal: up ats। alqaeda terrorist। serial blast।lucknow ।  uttar pardesh | Lucknow Terrorist Reveal: लखनऊ में पकड़े गए आतंकियों पर  बड़ा खुलासा, सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट ...

कुमार ने बताया कि इस गिरोह में लखनऊ तथा कानपुर के इनके अन्य साथी भी शामिल हैं। अन्य टीमों के द्वारा इन आतंकवादियों के अन्य सहयोगियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

Posted in , ,

Leave a comment