बिना मास्क मिले १४८ लोगों से वसूला जुर्माना

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। वीकेंड लॉकडाउन सख्ती से लागू कराने के लिए पुलिस को सड़कों पर खासी मशक्कत करनी पड़ी। जिले की सड़कों और चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग कर बिना वजह घर से निकलने वाले लोगों को फटकारा। साथ ही बिना मास्क घूम रहे 148 लोगों से जुर्माना भी वसूला। साथ ही वीकेंड लॉक डाउन में घर पर ही रहने की अपील की।
रविवार को सुबह से ही पुलिस ने जिले भर में पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। जिला मुख्यालय पर शक्ति चौराहा समेत कई स्थानों पर पुलिस ने चेकिंग की। पुलिस सड़कों पर निकले लोगों से बाहर घूमने की वजह पूछती रही और जरूरी काम से जाने वाले लोगों को निकलने देती रही। बिना वजह घूम रहे युवकों को पुलिस ने खूब फटकार लगाई। वहीं मास्क नहीं लगाए पाए गए लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। जिले भर में 148 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया। शनिवार को पुलिस ने 125 लोगों के चालान काटे थे।
इसके अलावा कस्बों और शहरों में खुली हुई इक्का-दुक्का दुकानों को पुलिस ने बंद कराया। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की पुलिस ने लोगों को हिदायत दी।


Leave a comment