newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जनसहयोग के बिना अपराध नियंत्रण संभव नहीं: एसपी
गौ रक्षक धाम पुलिस चौकी स्टाफ की तारीफ


बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने नूरपुर में चांदपुर रोड झंडा चौक पर बनी गौ रक्षक धाम पुलिस चौकी का निरीक्षण किया।
चौकी के रखरखाव को देख कर एसपी ने नूरपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वर्मा व चौकी प्रभारी सुमित राठी की तारीफ की और कहा कि हम सबको अपना काम बड़ी ईमानदारी के साथ करना चाहिए। जो भी काम हो उस काम को अपना काम समझ कर करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि झंडा चौक पर पुलिस चौकी बनने से आम जनता गरीब को बहुत बड़ा फायदा पहुंचेगा। पुलिस चौकी बनने से अपराध बहुत कम होंगे और अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सकता है। उनका मकसद जिले के अंदर कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखना है। किसी भी अपराध को रोकने के लिए पुलिस को आम जनता के सहयोग की बहुत जरूरत है। आम जनता के सहयोग से किसी भी अपराध को रोकना मुमकिन है। इसलिए सभी पुलिसकर्मी आम जनता का सहयोग करें और जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। अगर कोई किसी तरह की समस्या है तो पीडि़त की बात ध्यानपूर्वक सुनकर उसका निस्तारण कराने का काम करें।

भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार
एसपी ने कहा कि आने वाले सभी त्योहार सभी धर्मों के लोग भाई चारे के साथ मनाएं क्योंकि हर त्योहार भाईचारे का संदेश देता है। त्योहारों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि अभी कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। इस मौके पर सीओ चांदपुर शुभ सूचित, थाना निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा, चौकी प्रभारी सुमित राठी, कस्बा इंचार्ज जयदेव सिंह, सब इंस्पेक्टर शहजाद अली, एसआई विनीत कुमार आदि पुलिस स्टाफ मौजूद था।

Posted in ,

Leave a comment