
सरकार ने अपने आदेश को पलटा।
अब 50 फ़ीसदी कोतवाली और थानों पर सब इंस्पेक्टर बन सकेंगे इंचार्ज।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया ऑर्डर।
अब इंस्पेक्टर के बराबर ज़िलों में सब इंस्पेक्टरों को मिलेगी थानाध्यक्ष की कुर्सी।
लखनऊ। अब काबिलियत वाले 2 स्टार दरोगा को भी मिलेगी थाने की थानेदारी।
–अब जनपदों के 50% थानो पर काबिलियत वाले दरोगा थानेदार के रूप में हो सकते हैं तैनात। —मुकुल गोयल के खाकी राज में जुगाड़ नहीं काबलियत दिलाएगी थाने की बागडोर —डीजीपी की मंशा पर शासन से भी मिला ग्रीन सिग्नल —-
प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी किया आदेश जारी।
उत्तर प्रदेश के जनपदीय पुलिस एवं राजकीय पुलिस के समस्त थानों एवं नवसृजित थानों पर निरीक्षक/उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किए जाने के संबंध में जारी आदेश….👇




Leave a comment