newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद नगर के टीला मंदिर परिसर स्थित भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या मेें श्रद्धालु उपस्थित हुए। राधे-राधे के जयकारों से वातावरण गुंजायमान रहा।

वृंदावन स्थित इस्कान मंदिर से पदयात्रा कर नजीबाबाद पहुंचे भक्तों के समूह ने नजीबाबाद नगर के श्री जगन्नाथ मंदिर में संकीर्तन व आरती की। मंदिर में विराजमान भगवान श्री जगन्नाथ, देवी सुभद्रा तथा बलभद्र जी की लकड़ी की प्रतिमाओं के समक्ष आरती के साथ ही वृंदावन से पदयात्रा कर आए भक्तों के साथ चल रहे बैलों के रथ पर विराजमान श्री कृष्ण व राधारानी की प्रतिमाओं की भी वाद्ययंत्रों के साथ आरती की गई। नगर के भी श्रद्धालु काफी संख्या में संकीर्तन व आरती में सम्मलित रहे। वृंदावन से आए भक्तों के समूह में शामिल ऋतुदीप गौराचंद दास प्रभु के नेतृत्व में कृष्णानंद प्रभु, सीताचरन प्रभु, उपाचंद प्रभु, नकुल दास प्रभु, केशव वर्धन प्रभु, नारायण दास प्रभु, अमित प्रभु, मनोज प्रभु व जोगेश्वर प्रभु ने वाद्ययंत्रों के साथ सुंदर भजनों व राधे- राधे ध्वनि संकीर्तन किया। श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में उनके ठहरने व धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन में संजीव अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, कमलबंधु, निखिल कालरा, सुनील राजपूत, कृष्ण अवतार वर्मा, पंकज अग्रवाल, दीपक कर्णवाल, जगदीश सिंह, अमित वर्मा आदि का योगदान रहा।

एकलव्य बाण समाचार
Posted in ,

Leave a comment