
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरे लहर को देखते हुए कावंड़ यात्रा को रद्द करने का निर्णय लिया है। शनिवार को राज्य सरकार इसकी पुष्टि की। इस संबंध में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कांवड़ संघ से बातचीत के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और डीजीपी मुकुल गोयल कांवड़ संघों से बातचीत कर रहे थे। बातचीत में कोरोना संक्रमण और इसकी संभावित तीसरी लहर पर चर्चा की गई, जिसके बाद इस साल कांवड़ यात्रा रद्द करने का फैसला लिया है।
इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया था। एक दिन पहले बार्डर मीटिंग में आगामी कांवड़ मेला को लेकर विचार विमर्श किया गया था। यह सुनिश्चित किया गया कि उत्तराखंड में कांवड़ मेला पूर्णतया प्रतिबंधित होने के कारण प्रतिबंध का भरपूर प्रचार एवं प्रसार किया जाए ताकि कोई भी कांवड़िया उत्तराखंड में न आ सके। किसी भी राज्य से पहुंचने वाले कांवड़ियों को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा पैरा मिलेट्री फोर्स की तैनाती की जा रही थी।

Leave a comment