लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)
इस्लामिक सेन्टर ऑफ इंडिया ने जारी की एडवायज़री
ईद उल अज़हा के मौक़े पर जारी हुई एडवायज़री
मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली ने जारी की एडवायज़री
गाइड लाइन के तहत सिर्फ 50 लोग मस्जिद में नमाज़ अदा करें-फरंगी महली

मास्क सोशल डिस्टेंस का ख़ास ख़्याल रखा जाय-फरंगी महली
किसी से हाथ न मिलाएं न गले मिले-फरंगी महली
उन्ही जानवरों की क़ुर्बानी करें, जिस पर क़ानूनी बंदिश नहीं-फरंगी महली
सड़क किनारे गली और और पब्लिक स्थान पर क़ुर्बानी न करें-फरंगी महली
गोश्त का तीसरा हिस्सा गरीबों में तक़सीम करें-फरंगी महली
क़ुर्बानी की फ़ोटो वीडीयो सोशल मीडिया पर न डालें-फरंगी महली
नमाज़ के बाद कोविड के ख़ात्मे की करें दुआ-फरंगी महली

Leave a comment