newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बकरीद व शिवरात्रि के त्योहार को देखते हुए थाना परिसर किरतपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई।
शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता राजकुमार शर्मा ने व संचालन गौरव पराशर ने किया। एसडीएम परमानन्द झा ने समस्त क्षेत्र वासियों को ईद का त्योहार शासन की गाइड लाइन के अनुसार मनाने का आह्वान किया।

शहर ईमाम मौलाना मुफ्ती कलीम ने कहा कि ईद उल अजहा के पर्व पर किसी को भी कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील की, कि पशुओं के अवशेष को ढ़क कर रखें। पशुओं की कुर्बानी खुले में न करें, साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। नगर पालिका से आए बड़े बाबू हसन मुस्तफा ने कहा कि बकरीद के दिन नगर पालिका की ओर से पानी की किसी प्रकार की दिक्कत न होने देने का ख्याल रखा जायेगा।

थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए भाईचारे से बकरीद मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार भी गत वर्ष की भांति शिवरात्रि पर कावड़ नहीं निकाली जाएगी। धर्मस्थल पर पांच से अधिक की भीड़ न हो
बैठक को भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत, मंडल अध्यक्ष मनोज बालियान, सोनू वर्मा, प्रदीप चौहान, मुकेश गोयल, अशोक गुप्ता, गौरव पाराशर, मास्टर नामी, कारी मेहरबान, सचिन अग्रवाल, ख्वाजा उबैदुल्लाह, दिलशाद अल्वी, ऋतुुज शर्मा, सुलेमान अंसारी, रोहिल खान, याकूब मलिक, मनोज बालियान आदि ने सम्बोधित किया।

Posted in ,

Leave a comment