newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गन्ना विकास समिति के विशेष सचिव की विदाई व नवांगतुक का स्वागत

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। स्योहारा गन्ना विकास समिति परिसर में विशेष सचिव की विदाई एवं नवांगतुक विशेष सचिव का स्वागत किया गया।
गन्ना समिति के विशेष सचिव नरेश कुमार का मवाना गन्ना समिति स्थानांतरण हुआ है। उनके स्थान पर नवागन्तुक विशेष सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने स्थान ग्रहण किया है। समिति स्टाफ ने नरेश कुमार को भावपूर्ण विदाई दी तथा प्रदीप कुमार का फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। नरेश कुमार ने गन्ना समिति स्टाफ व क्षेत्र के कृषकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आपके द्वारा दिया गया प्रेम में आजीवन याद रखूंगा। नवागंतुक प्रदीप कुमार शर्मा ने स्टाफ से कहा कि अपना काम ईमानदारी से करें। जहां मेरा सहयोग की जरूरत होगी, मैं आपके साथ 24 घंटे खड़ा रहूंगा। पद कोई मायने नहीं रखता अगर आप से बड़ा हूं तो भाई माने, छोटा हूं तो बच्चा मानें। हर कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से करे तभी हम अपनी समिति को प्रदेश में जनपद में एक नंबर पर रखने में कामयाब रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लिपिक जावेद शम्स ने किया। चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना विकास बलवंत सिंह, सुशील कुमार, चरण सिंह, मनोहर सिंह, हुकुम सिंह, मसूद अख्तर, विष्णु कुमार, परविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment