
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) बिजनौर के जिलाध्यक्ष नरेश प्रधान ने किसानों से 24 तारीख को टिकैत यूनियन के साथ दिल्ली न जाने की अपील की है। आरोप लगाया कि क्योंकि वह गाजीपुर बार्डर पर किसान आंदोलन की आड़ में आने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। भोले भाले किसानों को धोखा दे रहे हैं। इसलिए सभी किसानों से अपील की है कि सभी किसान हमारे साथ मिलकर गन्ने का भुगतान शीघ्र,आने वाले सीजन में 500 रुपए कुंतल गन्ने के भाव की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से करें। इसी में उत्तर प्रदेश के किसान की भलाई है। यह लड़ाई भारतीय किसान यूनियन भानु, सभी किसान भाईयों के साथ मिलकर लड़ेंगी। जब दिल्ली में सरकार से कोई मांग उत्तर प्रदेश के किसान की नहीं रखी, तब बीएम सिंह व भानु प्रताप सिंह ने आंदोलन छोड़ा था। भानु प्रताप सिंह ने सरकार से किसान आयोग के गठन करने की मांग की थी, क्योंकि किसान आयोग बनने से फसल की कीमत किसान आयोग तय करेगा। इसी से उत्तर प्रदेश के किसान को लाभ मिलेगा।
Leave a comment