बिजनौर। पुलिस ने नहटौर नगर में दो स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उनके पास 25 हजार की नगदी, सोने चांदी के आभूषण, बिस्कुट आदि के कार्टून, मोबाइल फोन आदि बरामद करने का दावा किया है।
मुखबिर की सूचना पर ओसु उर्फ वासिकुर्ररहमान पुत्र अतीकुर्रहमान निवासी मोहल्ला तकिया गढ़ी पूर्वी, हरीश पुत्र दिलीप निवासी तकिया गढ़ी पूर्वी, वाजिद पुत्र नफीस निवासी तकिया गढ़ी पूर्वी, शहजाद पुत्र जाहिद मोहल्ला लालबाग कासमपुर लेखराज, अलीम पुत्र याकूब मोहल्ला कस्बा पीएनबी बैंक के सामने को गिरफ्तार कर उनके पास से 25 हज़ार की नकदी, एक सोने की चेन, एक अंगूठी एक जोड़ी कानों के कुंडल 4 कार्टून, एक कार्टून बिस्किट, हैंड सैनिटाइजर कार्टून, 3 मोबाइल फोन आदि बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा मोहल्ला जिगर कॉलोनी में बंद मकान में चोरी की गई है। साथ ही साथ बरामद कार्टून उनके द्वारा 5 जुलाई की रात्रि से तकिया गढ़ी पूर्वी वाली गली में स्थित गोदाम से चोरी किए थे। पुलिस का दावा है कि उक्त आरोपी शातिर चोर हैं और नगर में पूर्व में भी हुई विभिन्न चोरियों में इनकी संलिप्तता रही है। प्रभारी निरीक्षक जय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
Leave a comment