
पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्य। 10 बाइक बरामद। कई जनपदों में बाइक चोरी की घटना को दे चुके थे अंजाम।
बिजनौर। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर नूरपुर मार्ग से बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरोह जनपद बिजनौर के साथ कई जनपदों में मोटर साईकिल लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बाइक चोर गैंग का खुलासा किया। बताया कि बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े गए गिरोह के सदस्य काफी समय से बाइक चोरी कर बेचने के काम मे लगे थे। पुलिस की पकड़ में उक्त दोनों चोर, वाहन चैकिंग के दौरान आए। कोतवाली शहर के झालू मार्ग से इनकी गिरफ्तारी हुई। दोनों चोरी की अलग अलग बाइक से जा रहे थे। पुलिस के मांगने पर ये दोनों गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने पड़ताल करते हुए सख्ती से पूछताछ की, तो इन्होंने चोरी की 8 बाइक और बरामद करा दीं। पुलिस ने कुल 10 बाइक बरामद कर अतुल निवासी चमरपेड़ा नई बस्ती बिजनौर व सूरज निवासी नवादा हल्दौर, हाल निवासी नई बस्ती बिजनौर को जेल भेज दिया। बताया गया है कि मास्टर चाबी बनाकर यह लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम! पुलिस सूत्रों का दावा है कि इस गैंग के सदस्य लूटी हुई बाइकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे है। अब तक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कई जनपदों के थानों गिरोह के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा हुआ है। अन्य जनपद की पुलिस से संपर्क कर इनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। अब इस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश करने में पुलिस जुट गई है।
Leave a comment