newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पौड़ी। जनपद में लगातार हो रही बारिश से 31 मार्ग बंद हो गए हैं।

आपदा कंट्रोल रूम से समय 12:00 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें 03 राज्य मार्ग, 03 मुख्य जिला मार्ग तथा 25 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। हालांकि यातायात सुचारू करने हेतु विभिन्न स्थानों में जेसीबी मशीन कार्य कर रही हैं। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्ड के दिशा-निर्देशन पर आपदा कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी-कर्मचारी जनपद में लगातार बारिश होने के चलते पल-पल की खबर जुटाने में लगे हुए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बारिश या भूस्खलन से अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द खोलें, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

अवरुद्ध हुए मार्गों में चमधार-सिरों, पोखरीखेत-चोरकंडी-भवाई-भसमोली, व्यासघाट-कंसुर, फरासू-मंडोली, खिर्सू- डबरुखाल- मौजखाल, सौड- गजेली, फरसाडी-गडकोट, थलीसैंण-चौंरिखाल, भिक्यासैंण-देधार-बुंगीधार-महलचोरी, मरचूला-सराईखेत-बैंजरों-पोखड़ा-सतपुली, पाबौ-संतुधार-चौबट्टाखाल-चौरिखाल, पैठाणी-बड़ेथ-चंगीन कुचोली-कुठखाल सहित 31 मार्ग शामिल बताए गए हैं। 

Posted in , ,

Leave a comment