newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। जनपद के थाना मंडावली अंतर्गत तहसील नजीबाबाद के ग्राम औरंगपुर बसंता उर्फ काटपुर के व्यक्ति को पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा। पीएम आवास के लिये सेक्रेटरी उससे ₹20 हजार की रिश्वत मांग रहा है। नतीजा, ग्रामीण परिवार समेत झोपड़ी में रहने को मजबूर है।

तहसील नजीबाबाद के ग्राम औरंगपुर बसंता उर्फ काटपुर निवासी लोकेंद्र सिंह पुत्र घसीटा सिंह परिवार सहित काफी समय से एक झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे हैं। कारण यह है कि पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा। आरोप है कि सेक्रेटरी अजय कुमार शुक्ला ₹20000 की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत की रकम न देने पर संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा परेशान किया जा रहा है। आला अधिकारियों से समस्या की गुहार कई बार लगाई, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है।

पीड़ित ने बताया कि बरसात के दिनों में हम लोगों को बहुत का दिक्कत सामना करना पड़ता है। पीड़ित व्यक्ति ने यह भी आरोप लगाया कि हमारे गांव में अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र करके उनके आवास बनवा दिए गए। सेक्रेटरी बार-बार पैसों की मांग करता है और लिस्ट से हमारा नाम कटवा देता है और यह भी कहता है कि आप पैसा दोगे तो ही आपका मकान बनेगा। लोकेंद्र सिंह का कहना है कि ना तो ग्राम प्रधान द्वारा कोई सुनवाई की जा रही है और ना ही सेक्रेटरी द्वारा आवास योजना का लाभ दिलाने की कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ हासिल करने के लिए आला अधिकारियों से गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं।

Posted in ,

Leave a comment