
बिजनौर। मां गंगा की स्वच्छता, निर्मलता, अविरलता के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन “गंगा समग्र” की ओर से शीशमहाल गंगा बैराज तट पर विचार गोष्ठी के साथ छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

इसके अतिरिक्त नदियों में फैक्ट्रियों के दूषित पानी को प्रवाहित होने से रोकने के लिए 18 अगस्त 2021 को संबद्ध जिलाधिकारियों को ज्ञापन देने व कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सायंकाल को गंगा माता की भव्य आरती की गयी।

मेरठ प्रान्त के तीन जनपदीय कार्यक्रम में बिजनौर, मवाना (मेरठ) व लक्ष्मी नगर (मुजफ्फरनगर) जनपदों की जिला कार्यकारिणीयों द्वारा सर्वप्रथम विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर “गंगा समग्र” के राष्ट्रीय संगठन मन्त्री रामाशीष ने 15 आयामों के विस्तार हेतु ग्राम समिति व नगर समितियों का गठन करने, सहायक नदियों, नालों एवं तालाबों के जीर्णोद्धार, गंगा किनारे वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक कृषि करने पर विस्तार से अपने विचार रखे। बैठक में जनपद मुजफ़रनगर की काली नदी और जनपद बिजनौर की मालन नदी एवं छोईया नदी में कुछ फैक्ट्रियों द्वारा छोड़े जाने वाले दूषित पानी को बन्द कराने हेतु संबंधित जिलाधिकारियों को ज्ञापन देने और दिनांक 18 अगस्त को कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने पर निर्णय लिया गया। इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम में छायादार व औषधीय पौधों का पौधरोपण किया गया एवं सायंकाल को गंगा माता की भव्य आरती की गयी।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष, मेरठ प्रान्त संयोजक महेशपाल, प्रान्त सहसंयोजक पवन कुमार चौहान, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य प्राकृतिक कृषि आयाम प्रमुख समरपाल सिंह, वृक्षारोपण आयाम प्रमुख सुभाष कुमार,गंगा ग्राम आयाम प्रमुख हरेन्द्र कुमार, लक्ष्मीनगर जिला संयोजक रामकुमार, सहसंयोजक रकमपाल, मवाना जिला संयोजक अनंगपाल, बिजनौर जिला संयोजक ओमप्रकाश, सहसंयोजक छदम्मी सिंह एवं बिजनौर जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्रह्मापाल, विजयपाल, चमन सिंह, रानू सिंह एवं कुलवीर सिंह ने प्रतिभाग किया।
Leave a comment