newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। ज्योतिषविद् पण्डित ललित शर्मा के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर विधि-विधान से पूजा की गई।

वर्धमान कालेज के समीप स्थित एक बैंकेट हॉल में आयोजित विशेष पूजा अर्चना में मुख्य यजमान एसपी सिटी प्रवीन रंजन, अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा एवं विनय राणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पण्डित ललित शर्मा ने बताया कि संसार में तीन ही गुरु होते हैं। माता को शिशु का प्रथम गुरु कहा गया है। माता-पिता द्वारा प्रदत्त ज्ञान बच्चे को संसार का ज्ञान कराता है। लेकिन गुरु अपने शिष्य को भवसागर से पार ले जाता है।

इस अवसर पर श्रवण कुमार के माता-पिता को तीर्थ यात्रा वाले झांकी के दृश्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया। श्रद्धालुओं के लिये पण्डित ललित शर्मा ने एक नई विधा का शुभारम्भ बिजनौर में किया। उन्होंने महर्षि वेद व्यास, आदि गुरु शंकराचार्य व जगद्गुरु श्री कृष्ण का पूजन भक्तों श्रद्धालुओं से कराया। सभी से सामूहिक रूप से पूजन कराया गया।

इस अवसर पर पत्रकार सूर्यमणि रघुवंशी, अशोक मधुप, डा. टीसी  अग्रवाल, एडवोकेट एसके बबली, श्रीमती मंजू शर्मा, प्रीति, शालिनी सक्सेना, व्यापारी मनोज कुच्छल, रमेश माहेश्वरी, संजीव गुप्ता, पूनम चौधरी, सविता, मनदीप राणा, डा. अक्षत कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment