रुड़की (एकलव्य बाण समाचार)। लक्सर आढ़तिया व्यापार संघ अध्यक्ष ने लक्सर में तैनात नए सीओ से जानमाल के खतरे की आशंका जताते हुए डीजीपी का पत्र भेजा है। कहा है कि उनका सीओ से पुराना विवाद हरिद्वार सीजेएम के कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने नए सीओ का लक्सर से हटाकर जनपद के किसी भी दूसरे सर्किल में भेजने की मांग की है।
दो दिन पहले ही एसएसपी ने रुड़की के सीओ बीएस चौहान को लक्सर का नया सीओ बनाया है। रविवार को ही उन्होंने लक्सर पहुंचकर चार्ज ले लिया था। उधर, लक्सर आढ़तिया व्यापार संघ के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने नए सीओ से जान व माल के खतरे की आशंका जताते हुए डीजीपी को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि बीएस चौहान 2007 में लक्सर में कोतवाल रहे हैं। इस दौरान खानपुर थाने के ब्राहमणवाला गांव के व्यक्ति से रविंद्र का लेनदेन का विवाद था। उसकी शिकायत पर कोतवाल ने उन्हें बिना मुकदमे के कोतवाली की हवालात में बंद रखा था। आरोप है कि बाद में उनसे सुविधा शुल्क लेकर छोड़ा गया। रविंद्र ने उनके खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया था। यह वाद फिलहाल हरिद्वार में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में विचाराधीन है। रविंद्र ने आशंका जताई है कि बीएस चौहान लक्सर में तैनात रहेंगे तो वे मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दायर कर नुकसान पहुंचा सकते हैं। रविंद्र ने नए सीओ को लक्सर से हटाकर जनपद के किसी भी दूसरे सर्किल में स्थानांतरित करने की मांग डीजीपी से की है। उधर, संपर्क करने पर सीओ बीएस चौहान ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
Leave a comment