newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। हीमपुर दीपा क्षेत्र में गौ संरक्षण केंद्र छाछरी टीप पहुंच कर जिलाधिकारी डॉ. उमेश मिश्रा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का अमला रहा। निरीक्षण के दौरान डीएम को गौ संरक्षण केंद्र पर अव्यवस्था मिली, जिस पर उन्होंने मौजूद पशु चिकित्सा प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। कहा कि लापरवाही बरतने पर पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

डीएम उमेश मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ छाछरी टीप में संचालित वृहद गौ संरक्षण केंद्र में घूम- घूम कर बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गोवंश को गौ संरक्षण केंद्र के मैदान में चिलचिलाती धूप में घूमते हुए बेहाल हालत में देखा । यह देखकर डीएम ने मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शगुफ्ता बी को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान गौ संरक्षण के अंदर की व्यवस्था समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह द्वारा बेवजह हस्तक्षेप करने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि गौवंश की देखरेख में व्यवस्था समिति की कोई आवश्यकता नहीं है। इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों के ऊपर है। उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण केंद्र पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। उन्होंने ऐसे में बड़ी लापरवाही बरतने के चलते डॉक्टर शगुफ्ता बी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने निरीक्षण में के में गौवंश के रखरखाव, पर्याप्त पशु चारा व्यवस्था में शिथिलता बरतने आदि के संबंध में कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही शीघ्र गौ संरक्षण केंद्र की चार दिवारी निर्माण कराने अतिरिक्त कैटल शेड बनवाने,  पशु चारे की उचित व्यवस्था कराने तथा गौवंश के  बैठने की सुविधा के लिए छायादार पौधे रोपित कराने, मौजूद बीमार गौवंश का समुचित उपचार कराने के प्रभावी आदेश दिए। साथ ही उनका कहना था कि गौवंश के संरक्षण में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के समय डीएम के साथ सीडीओ, सीवीओ, एसडीएम सदर, डीओ हल्दौर के अलावा पशु चिकित्सा कर्मियों, अधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी रही। डीएम के तेवर देखकर मौजूद संबंधित अधिकारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती रहीं।

Posted in ,

Leave a comment