
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार स्थित गंगा अपार्टमेंट में आयकर जांच अधिकारियों से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सहायक आयकर आयुक्त की तरफ से दी गई तहरीर पर यह कार्रवाई करने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
कानपुर से 22 जुलाई को पहुंची थी टीम- जानकारी के अनुसार कानपुर से आयकर अधिकारियों का जांच दल 22 जुलाई को गंगा अपार्टमेंट पहुंचा। अधिकारियों के अनुसार फ्लैट नंबर 305 निवासी संग्राम सिंह की जांच को टीम पहुंची थी। आरोप है कि आयकर टीम पर संग्राम सिंह व अन्य पांच लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान सुरक्षा के लिए जांच टीम के साथ गए पीएसी कर्मी भाग खड़े हुए। आरोपियों ने जांच टीम में शामिल सहायक आयकर आयुक्त सिद्धार्थ कुमार, डीएम पनवलकर, प्रदीप सिंह, प्रवीण और अनुराधा शर्मा के साथ भी मारपीट की और बंधक बना लिया।। इस बीच वारदात की सूचना मिलने के बाद गोमती नगर विस्तार थाने से पहुंची अतिरिक्त फोर्स की मदद से बंधक बनाए गए जांच दल को रिहा कराया गया। इस दौरान हमलावरों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ने के साथ अधिकारियों का सामान भी लूट लिया था।
सीसी फुटेज की जांच- इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार के अनुसार सहायक आयकर आयुक्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना से जुड़ी सीसी फुटेज भी मिली हैं, जिनकी मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को दी गई तहरीर में संग्राम सिंह के अलावा अनिमेष त्रिपाठी, अमित सिंह, इंद्रभूषण शाही, गार्ड सुपरवाइजर आरएन पांडेय और सुहानी पांडेय के नाम शामिल हैं।
Leave a comment