
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। मलिहाबाद पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित पांच हजार के इनामी बदमाश को रहीमाबाद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार गश्त कर संदिग्ध लोगों की तलाशी ले रहे थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार द्वारा घोषित 5 हजार रुपए का इनामियां घोषित गैंगस्टर अपराधी आफाक पुत्र शफीजान निवासी हरदल मऊ थाना कासिमपुर जनपद हरदोई, रहीमाबाद चौराहे पर खड़ा किसी साधन के इंतजार में है। यदि जल्दी पहुंचा जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है। सूचना पर चौकी प्रभारी ने तत्काल घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुस्ताक पुत्र शफीजान निवासी हरदल मऊ बताया। नाम पता मेल होने के बाद पुलिस ने उपरोक्त गैंगस्टर अपराधी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
लोगों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है पुलिस- कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि मलिहाबाद पुलिस को उपरोक्त अपराधी की लगभग महीने भर से तलाश थी। उस पर गैंगस्टर सहित लगभग एक दर्जन गंभीर मुकदमे मलिहाबाद थाना सहित आसपास के थानों में दर्ज हैं। शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान ऐसे ही निरंतर चलता रहेगा। पुलिस अपने फर्ज के अनुरूप लोगों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Leave a comment