newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

थाना हीमपुर से चंद कदमों की दूरी पर चार घरों पर चोरों का धावा। नकदी समेत लाखों की चोरी। सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी चोरों की फुटेज।

बिजनौर। थाना हीमपुर दीपा से चंद कदमों की दूरी पर ही चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गांव रतनपुर खुर्द और हीमपुर दीपा में 4 घरों में घुसकर 15,000 की नकदी सहित लाखों रुपए कीमत के सामान व मोबाइल की चोरी कर सनसनी फैला दी। घटनाओं की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुख्य मार्ग स्थित ग्रामीणों के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसी टीवी की जांच पड़ताल की, जिसमें एक सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर दिखाई दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

चोरों ने देर रात्रि गांव रतनपुर खुर्द के अंतिम छोर पर बने ललित गुप्ता के मकान में घुसकर मोबाइल एवं 10000 की नकदी चोरी कर ली। इसके पश्चात चोरों ने मुख्य मार्ग पर ही ज्ञानचंद शर्मा के घर से 11 सौ रुपए तथा संजीव के घर में घुसकर उसके पुत्र आयुष का रुपए 60000 का कीमती मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने हीमपुर दीपा निवासी गौरव चिकारा के घर में घुसकर उसकी पत्नी काजल का मोबाइल तथा उसके पर्स से 4000 की नकदी चोरी कर ली। एक ही रात में चार स्थानों पर अलग-अलग चोरी की घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं। चोरी की घटनाओं की तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। जांच पड़ताल के दौरान रतनपुर खुर्द हीमपुर दीपा के मुख्य मार्ग पर व्यवसायियों द्वारा प्रतिष्ठानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। पुलिस को एक प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में 2:38 बजे सुबह के समय चोर की तस्वीर दिखाई दी। चोर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक वली मोहम्मद का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। घटनाओं का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment