newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

राशन डीलरों ने की समस्याओं पर चर्चा। कमीशन बढ़ाने की मांग। राशन कमीशन में बढ़ोतरी अति आवश्यक।

बिजनौर। धामपुर तहसील के नहटौर में डीलर एसोसिएशन की बैठक में राशन डीलरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। राशन डीलरों ने अन्य राज्यों की तरह कमीशन बढ़ाने की मांग की।

ब्लॉक के डबाकरा हॉल में आयोजित राशन डीलर एसोसिएशन की बैठक में राशन डीलरों ने तीन माह से गल्ला उठाने के बाद भी जमा पैसा वापस नहीं मिलने पर रोष जताया। बैठक में राशन डीलर एसोसिएशन ने सरकार से महंगाई के हिसाब से कमीशन बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राशन डीलर को जो कमीशन मिलता है उससे अधिक मजदूर की मजदूरी होती है।

वक्ताओं ने कहा कि समीपवर्ती राज्यों द्वारा राशन डीलरों का कमीशन बढ़ाया गया है। बैठक में राशन डीलरों ने एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही साथ शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए राशन वितरण करने पर सहमति जताई। राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता एवं अली हसन के संचालन में आयोजित बैठक में इमरान अहमद, मुकेश कुमार, ऋषिपाल सिंह, सरवर खान, अनिल कुमार, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह, तोताराम, विनय त्यागी, डालचंद, आदेश त्यागी, सोनू कुमार, गजराज सिंह, जाकिर हुसैन आदि थे।

Posted in ,

Leave a comment