
कोरोना को हराएंगे। सेवा भारती लखनऊ विभाग ने लगाया 500 व्यक्तियों को टीका।
लखनऊ (पंचदेव यादव)। कोरोना महामारी ने अनगिनत परिवारों का सहारा छीन लिया। … जिस बीमारी ने समाज की अर्थव्यवस्था ध्वस्त कर दी, भविष्य में ऐसी बीमारी से लड़ने के लिए बुधवार को सेवा भारती लखनऊ विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूरब भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश एवं सुधाकर केन्द्र व्यवस्थापक वैक्सीनेशन केन्द्र महामना मालवीय विद्यालय गोमतीनगर, सेवा भारती से प्रतिनिधित्व करती हुई प्रतिमा पाण्डेय, मेडिकल टीम से डॉ. ₹ राकेश, नर्सिंग स्टाफ से सुनीता, अर्चना, ज्योति गुप्ता निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में लगे हुए हैं। बुधवार को वैक्सीनेशन केन्द्र पर 500 प्रथम एवं द्वितीय डोज के लोगों को लगाया गया।
सेवा देने के लिए पंडित दीनदयाल नगर के स्वयंसेवक नगर कार्यवाह राजीव, नगर शारीरिक प्रमुख संजय, नगर सेवा प्रमुख पारिजात एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से लखनऊ पूरब भाग प्रचार प्रमुख इं अरुण सिंह राजावत ने सम्पूर्ण व्यवस्था में सहयोग किया। एक अच्छे वातावरण में वैक्सीनेशन कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।
Leave a comment