newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

डीजीपी मुकुल गोयल का मेरठ दौरा। साइबर क्राइम के नियंत्रण पर जोर। किसान आंदोलन पर गंभीरता से नजर रखने के निर्देश।

मेरठ। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने जोन के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग के दौरान अपराध की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण ख़ासकर साइबर क्राइम के नियंत्रण पर जोर दें। उन्होंने किसानों की समस्या और आंदोलन पर गंभीरता से नजर रखने के निर्देश दिए।

डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि बागपत और शामली को जल्द ही पुलिस लाइन मिलेंगी। जिला बनने के बाद अभी तक पुलिस कर्मियों के लिए लाइन की व्यवस्था नहीं हुई थी। जल्दी ही दोनों जिलों में पुलिस लाइन बनाई जाएगी। शामली के लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। कहा कि समय के साथ क्राइम का तरीका बदल गया है। पहले फिरौती के लिए अपहरण होता था, अब सीधे खाते खाली हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है और हमारे दरोगा इसकी विवेचना उतनी सही नहीं कर पाते है। इसके चलते दरोगाओं को साइबर अपराध की ट्रेनिंग दी जाएगी।

दिल्ली और पूरे यूपी को प्रभावित करता है वेस्ट का अपराध: डीजीपी ने कहा कि वेस्ट यूपी अपराध की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील है। यहां का अपराध दिल्ली और पूरे प्रदेश को प्रभावित करता है।

बैठक में एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के साथ हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, बागपत व गाजियाबाद के डीएम, एसएसपी मौजूद रहे। समीक्षा के बाद 15 अगस्त पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। सभी कप्तानों और कमिश्नर से पुलिस की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे, ताकि उन पर काम हो सके। डीजीपी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर सभी जनपदों में कड़ी सुरक्षा की जा रही है। एडीजी और आईजी खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

भाजपा विधायक दिनेश खटीक, जितेंद्र सटवाई, सत्यवीर त्यागी, सत्य प्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक हरपाल सैनी और पूर्व मंत्री डा. मेराजुद्दीन समेत तमाम लोगों ने डीजीपी मुकुल गोयल से मुलाकात की।

Posted in , ,

Leave a comment