newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। बार एसोसिएशन के महामंत्री रामसिंह यादव एडवोकेट की मांग पर उपजिलाधिकारी मलिहाबाद अजय कुमार राय के निर्देश पर स्वास्थ विभाग ने कोविड-19 वेक्सीन कैम्प लगाकर टीकाकरण कराया।

मलिहाबाद तहसील के सरोजिनी नायडू सभागार में गुरुवार को अधिवक्ता आनन्द, अधिवक्ता प्रवेश सिंह, अधिवक्ता रामभरोसे, अधिवक्ता शारिक, अधिवक्ता अनुराग, सरोज, अधिवक्ता हेमनाथ, अधिवक्ता यूसुफ़, अधिवक्ता मनोज, अधिवक्ता शिवनारायण, अधिवक्ता अभिषेक, अधिवक्ता शुभम तिवारी, मोहम्मद मुद्शिर, शाकिब, कपिल यादव, देवेंद्र सिंह, रिलेश, ओम प्रकाश आदि अधिवक्ता सहित तहसील कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर टीकाकरण में भाग लिया। साथ ही अन्य लोगों को टीका लगवाने हेतु जागरूक किया। इस कैम्प में 35 लोगों का टीकाकरण हुआ। मलिहाबाद बार के महामंत्री राम सिंह यादव ने बताया कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक हो गया है। सरकारी कार्यों में व्यवधान ना पड़े, इस उद्देश्य को देखते हुए एसडीएम मलिहाबाद से तहसील प्रांगण में भी अधिवक्ताओं के टीकाकरण का निवेदन किया गया था, जिसके अनुरूप गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया गया।

Posted in ,

Leave a comment