लखनऊ (एजेंसियां)। अफगानिस्तान के एक युवक के कुशीनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने से हड़कंप मचा हुआ है। टूरिस्ट वीजा पर भारत आया उक्त युवक फर्जी नाम पते पर आधार कार्ड बनवाने की कोशिश कर रहा था। खुफिया एजेंसियों ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
कुशीनगर जिले के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के ग्राम-पिपरा जटामपुर के खुशी पट्टी में एक व्यक्ति के घर से पुलिस ने अफगानिस्तानी युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम अहमद सगीर व पता नहियेसेदेह, मजांग, काबुल अफगानिस्तान बताया। वह वर्ष 2014 में टूरिस्ट वीजा पर दिल्ली आया था और बीते 18 जुलाई को कुशीनगर पहुंचा था। वह एक सप्ताह से फर्जी नाम पते पर आधार कार्ड बनवाने की कोशिश में लगा हुआ था। पुलिस ने बिना वीजा के रह रहे युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईबी और एटीएस की टीम युवक से पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार फखरुद्दीन अंसारी के घर 18 जुलाई से रह रहे एक अजनबी युवक की बोलचाल की भाषा से गांव के लोगों को उस पर संदेह हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुबेर स्थान पुलिस को दी। इस पर एसओ संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव से उक्त युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गयी। टूरिस्ट वीजा समाप्त होने के बाद वह कहां-कहां रहा, इसकी जानकारी की जा रही है।
IB और ATS सक्रिय- पुलिस ने उसके पास से एक आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज के पांच फोटो बरामद किए हैं। उसके खिलाफ धोखाधड़ी एवं 14 विदेशी अधिनियम 1946 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अफगानिस्तान निवासी युवक के पकड़े जाने की जानकारी होने पर आईबी और एटीएस ने भी अपने स्तर से छानबीन शुरू कर दी है।
2014 में टूरिस्ट वीजा पर आया था दिल्ली- समीर ने बताया कि वर्ष 2014 में अफगानिस्तान में मारकाट आदि से तंग आकर वह छह माह के लिए टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। वीजा की अवधि समाप्त होने के बाद भी अपने देश न जाकर भारत में ही रहने लगा। लोगों से झूठ बोलकर और बहाना बनाकर भारत का नागरिक बनने के लिए उसने दिल्ली के पते पर आधार कार्ड बनवा लिया था। दिल्ली में रहकर वह एक गारमेंट कंपनी में सिलाई का काम कर रहा था। वहीं काम करने वाले कुशीनगर के पिपरा जटामपुर के रहने वाले फखरुद्दीन से दोस्ती हुई। बाद में वह उसके घर कुशीनगर आ गया। यहां के पते पर भी आधार कार्ड बनवाने की फिराक में था। हालांकि, कहा यह जा रहा है कि फखरुद्दीन को उसके देश की जानकारी नहीं थी।
अफगानिस्तान भेजने को कहा तो लगा रोने- अफगानी युवक अहमद समीर वतन वापसी को तैयार नहीं है। शनिवार को पकड़े जाने के बाद पूछताछ के दौरान जब पुलिस ने उसे उसके वतन वापस भेजने की बात कही तो वह रोने लगा। समीर बार-बार यही कह रहा था कि साहब उसे यहां कहीं भी रहने की व्यवस्था करा दें मगर उसके वतन न भेंजे। वहां के हालात से वह वापस जाना नहीं चाहता है।
सीओ सदर संदीप वर्मा का कहना है कि पुलिस को एक संदिध विदेशी नागरिक के संबंध में सूचना मिली थी। उसे पकड़कर पुलिस थाने लाई और कड़ाई से पूछताछ की तो वह अफगानी नागरिक निकला। वह वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी फर्जी आधारकार्ड बनवाकर भारत में रह रहा था। उसके खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बिना वीजा पकड़े गए अफगानिस्तान के संदिग्ध युवक के बारे में जो कुछ भी जानकारी और दस्तावेज मिले हैं, उसे अन्य एजेंसियों से भी साझा किया जा रहा है। पुलिस ने युवक के खिलाफ धोखाधड़ी और विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। एजेंसियों द्वारा अन्य जानकारियां हासिल होने पर उसके मुताबिक भी कार्रवाई की जाएगी- सचिन्द्र पटेल, एसपी, कुशीनगर
Leave a comment