
प्रसाद चढ़ाने को बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु़
दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों ने की जोर आजमाइश
नांगलसोती (बिजनौर)। क्षेत्र में छड़ी जाहर दीवान मेले का आयोजन किया गया. प्रसाद चढ़ाने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले के दौरान दंगल का भी आयोजन भी किया गया।
नांगल सोती में जाहर वीर गोगा जी के थले पर छड़ी जाहर दीवान मेले का आयोजन किया गया। मेले में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने जाहर दीवान थले पर प्रसाद चढ़ाकर मन्नते मांगी। मेले में सजायी गयी विभिन्न दुकानों से ब’चों ने खेल खिलौनों की जमकर खरीददारी की। साथ ही लोगों ने जलेबी, चाट-पकौड़ी आदि स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। विगत वर्ष कोरोना काल में लगाए गए लाकडाउन के चलते मेले के स्थगित रहने पर श्रद्धालु प्रसाद चढ़ाने भी नहीं पहुंच सके थे। इस बार लगाए गए मेले में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। मेले में चारों ओर जाहर दीवान देवता के जयकारे गूंजते रहे। इस अवसर पर जाहरवीर गोगा जी के मठ से कुछ दूरी पर गंगा घट्टी क्षेत्र में एक दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पहलवानों ने दांव-पेंच लगाकर अपना दम-खम दिखाया।
Leave a comment