newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सावन के गीत व मल्हार गाकर बढ़ायी पेंग

विजेताओं को पुरस्कार देकर किया सम्मानित

माहेश्वरी महिला सभा ने मनाया तीज उत्सव

नजीबाबाद (बिजनौर)। माहेश्वरी महिला सभा की ओर से तीज उत्सव मनाते हुए महिलाओं ने सावन के गीतों व मल्हार गाकर झूले पर पेंग बढ़ायी।

नगर के मोहल्ला बालकराम स्थित माहेश्वरी सभा में माहेश्वरी महिला समिति की अध्यक्ष मधु माहेश्वरी एवं सचिव दीपशिखा माहेश्वरी के नेतृत्व में तीज उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना, शिव स्तुति और गायत्री मंत्र के साथ किया गया। हरियाली तीज उत्सव में समय सीमा पुरस्कार रेशी माहेश्वरी को दिया गया। महिलाओं ने तीज के अवसर पर  मल्हार गाए और सावन के गीतों पर झूले की पेंग बढ़ायी। महिलाओं ने हाऊजी गेम, फन गेम और सरप्राइज गेम का भी आनंद लिया। माहेश्वरी महिला समिति की ओर से विजेता प्रतिभागियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अर्चना,  माया,  पुष्पा,  स्वाति, लक्ष्मी, राजरानी, आंचल, रेखा, दीपा, निशा, शोभा, गीता आदि मौजूद रहीं।

Posted in , ,

Leave a comment