newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बाजार से भी कम कीमत पर लोगों को बेचा जा रहा था पेंट। नकली पेंट की 38 बाल्टियां, 124 लीटर नकली पेंट के डिब्बे, 73 खाली बाल्टियां आदि बरामद।

गाजियाबाद (एजेंसी)। देश की नामचीन एशियन पेंट कंपनी के नाम पर नकली रंग रोगन बनाने वाली नकली पेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को तब गिरफ्तार किया गया, जब पेंट को बाजार से भी कम कीमत पर लोगों को बेचा जा रहा था।

दिल्ली के मयूर विहार से एशियन पेंट्स कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि पंकज सिंह ने गाजियाबाद के नंदग्राम थाना पुलिस को इलाके में नकली पेंट बनाए जाने का इनपुट दिया था। इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधि और पुलिस ने मंगलवार अपरान्ह संयुक्त रूप से गाजियाबाद के मोरटा स्थित एक मकान पर छापा मारा। यहां से फैक्ट्री मालिक राकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लोकल पेंट को नकली पेंट फैक्ट्री में ब्रांडेड का रूप दिया जा रहा था। पुलिस को मौके से भारी संख्या में एशियन पेंट्स नाम से छपे हुए डिब्बे और बाल्टियां बरामद हुई हैं। नकली पेंट को इन डिब्बों में भरकर बाजार में ऊंचे दाम पर बेच दिया जाता था। कंपनी प्रतिनिधि को उस समय शक हुआ जब बाजार में अधिकृत रेट से भी कम पर पेंट्स बिकने की जानकारी मिली। कंपनी के रेट और मार्केट के रेट में भारी अंतर देख उन्होंने जांच की तो पता चला कि एशियन पेंट्स के नाम पर नकली पेंट बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है। इसके बाद पूरी तरह से रेकी करके छापामार कार्रवाई की गई। फैक्ट्री से नकली पेंट की 38 बाल्टियां, 124 लीटर नकली पेंट के डिब्बे, 73 खाली बाल्टियां आदि सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने सारे सामान को जब्त करते हुए सील कर दिया है।

Posted in , ,

Leave a comment