बिजनौर। आम आदमी पार्टी की नजीबाबाद इकाई ने राष्ट्रीय राजमार्गों 119 व 74 तथा अन्य मार्गों के गड्ढ़ों को भरवाने तथा मरम्मत कराने की मांग की है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।
आम आदमी पार्टी नजीबाबाद के पदाधिकारी व सदस्य जीशान नजीबाबादी, डा. हेमेन्द्र सिंह, डा. राजपाल सिंह, सुनील शर्मा समीर, अबरार अहमद, अनीस अहमद, मोहम्मद आरिफ, मास्टर इब्राहिम, मुशर्रफ उर्फ भूरा, मोहम्मद आकिब, शनव्वर वारसी, साहिल अंसारी, मुख्तार अहमद आदि ने उपजिलाधिकारी परमानंद झा को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों मेरठ-पौड़ी एनएच-119, हरिद्वार-बरेली वाया पीलीभीत एनएच-74 तथा नजीबाबाद-रायपुर मार्ग, मालन नदी पुल से बिजौरी तिराहा मार्ग की मरम्मत कराकर उक्त मार्गों के गड्डों को भरवाने की मांग की। इसके अलावा आजाद चौक पर राजारामपुर की तरफ जाने वाले मार्ग तथा मालन नदी पुल से बिजौरी तिराहे तक जाने वाले मार्ग पर होने वाली जलभराव की समस्या से भी निजात दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का सरकार का दावा हवा-हवाई साबित हो गया है।
Leave a comment