newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। राज्यमंत्री / प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर, कपिल देव अग्रवाल तथा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला महिला अस्पताल प्रांगण स्थित नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा शासन प्रदेश के नागरिकों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का सफलतापूर्वक प्रयास कर रही है। इसी के साथ राज्य सरकार कोविड- 19 वायरस से नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सजग और प्रतिबद्ध है। कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए आक्सीजन प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योहारा में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा चुका है। इनके अलावा तीन अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑकसीजन प्लांट लगभग पूरे हो चुके हैं, जिनको जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश दिए कि ओपीडी का कार्य बढ़ायें और स्वास्थ्य सेवाओं पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप सुचारू और सुव्यस्थित और सुव्यस्थित रूप से संचालित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, सदर विधायक श्रीमती सुचि चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार गोयल, मुख्य चिकित्सक अधीक्षक महिला अस्पताल डा. प्रभा रानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके निगम के अलावा भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Posted in ,

Leave a comment