बिजनौर। जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की 1336 टीम आगामी 7 सितंबर से 16 सितंबर तक घर-घर सर्वे कर मरीज तलाशेंगी। शुक्रवार को इसे लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में रणनीति तैयार की गई। सर्वे में कोविड के लक्षणों वाले लोगों से लेकर अन्य बीमारों तक का पता लगाने के साथ ही टीकाकरण की स्थिति भी देखी जाएगी।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि 31 अगस्त को शासन से विस्तृत दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर पिछले वर्ष संचालित अभियान की तरह ही कार्ययोजना बनाकर जिले के सभी घरों का भ्रमण करते हुए संचालित किया जाएगा। इस अभियान के दौरान 8 सितंबर व 15 सितंबर को नियमित टीकाकरण दिवस आ रहे हैं। इन दोनों दिवसों का आयोजन अगले सप्ताह में सुनिश्चित किया जाएगा। सर्वे का मुख्य मकसद कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा टीबी के लक्षण युक्त लोगों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले कोविड का टीका न लगवाने वाले लोगों का चिन्हीकरण करना है। घर-घर सर्वे अभियान में 1336 टीमों को लगाया जा रहा है।
Leave a comment