newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। एसडीएम मलिहाबाद नवीन चन्द्र ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके तशश्चात ही मलिहाबाद एवं माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वैक्सिनेशन सेंटर एवं नबीपनाह गौशाला का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवेशियों के बैठने के हाल, भूसा स्टॉक, पानी की व्यवस्था सहित उनकी संख्या व बिजली व्यवस्था देखी।

उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से जानकारी कर उचित दिशा निर्देश दिए कि गोशाला में साफ-सफाई व मवेशियों के चारा पानी में लापरवाही न बरती जाए।

साथ ही प्रतिदिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए। उन्होंने डंप गोबर को जल्द बिक्री कर उससे होने वाली आय को गोशाला में खर्च करने के निर्देश दिए।

Posted in ,

Leave a comment