newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू अब रात्रि 10 की बजाय 11 बजे से लागू होकर सुबह 6 बजे तक चलेगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। इसके पहले सरकार ने प्रदेश से लॉकडाउन पूरी तरह खत्म करने का फैसला लिया था। प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या अभी कम देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। लोग अनावश्यक तरीके से न घूमें।

हालांकि देश के अन्य कई राज्यों में कोरोना की तीसरी
लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है।

28 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं
उत्तर प्रदेश 28 जनपदों में कोरोना का एक भी मामला नहीं है। सूत्रों के अनुसार अलीगढ़, अमरोहा, बागपत,
बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही,
बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर, सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। ये जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गया है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

वैक्सीनेशन में यूपी नंबर 1– यूपी में पिछले 24 घंटे में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों ने टीका लगवाया है। यह किसी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन 8 करोड़ 8 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 टीके की 31.67 लाख से ज्यादा खुराकें दीं गईं। इनमें 1.03 लाख खुराक के साथ जिलों में लखनऊ शीर्ष पर रहा। इसके बाद सीतापुर (91,553), प्रयागराज (82,907), बरेली (80,598) और कुशीनगर (73,039) का स्थान है। उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोविड टीके लगाने वाला राज्य बन चुका है.

Posted in ,

Leave a comment