बिजनौर। 7 सितंबर से शुरू हुए हाउस टू हाउस सर्वे में तीन दिन के भीतर जिले में 1310 लक्षण वाले मरीज मिले हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि इनमें से 959 बुखार के रोगी भी शामिल हैं।
जनपद में 7, 8 व 9 सितंबर तक करीब 2 लाख से अधिक घरों का सर्वे किया जा चुका है। इन तीन दिनों में 1310 लक्षण वाले रोगी मिले हैं। इनमें 959 बुखार के रोगी चिन्हित हुए हैं। कम अवधि की खांसी जुकाम वाले 219 लोग मिले हैं, जबकि दो सप्ताह से अधिक की खांसी वाले 42 रोगी मिले। खांसी के साथ बलगम में खून आने वाले 22 संदिग्ध क्षय रोगी भी पाए गए हैं। वजन कम होने वाले 17 तथा सांस लेने में परेशानी वाले भी 14 लोग चिन्हित हुए हैं। दिमागी बुखार के लक्षणों वाले 7 रोगी, मलेरिया के लक्षण वाले 26, बुखार के साथ पेट दर्द वाले 20 रोगी तथा बुखार के साथ उल्टी आने वाले 3 रोगी मिले हैं। डेंगू के लक्षण वाला अभी तक कोई रोगी नहीं मिला है।
Leave a comment