newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एआरटीओ की कार्रवाई से अवैध बस संचालकों में हडकंप

रुद्रपुर। कुमाऊँ से दिल्ली के लिए बिना परमिट व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज के बिना संचालित हो रहे वाहनों, चालकों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एआरटीओ (ई) बीके सिंह अपने दस्ते के साथ सड़कों पर वाहनों की चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्हें छह बस बिना वैध परमिट और बिना टैक्स जमा किये चलती हुए मिली। परिवहन विभाग की टीम ने सभी 6 बसों को जब्त कर लिया है और उनके विरुद्ध एमवी एक्ट 192 ए का उल्लंघन करने पर चालान किया गया है।
एआरटीओ बीके सिंह ने बताया कि डग्गामार वाहनों की रोकने के लिये सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रह है। ऐसे अवैध और डग्गामार वाहनों को सड़कों पर नहीं चलने दिया जायेगा। यातायात नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गौरतलब है कि नियमों को धत्ता बताकर जिले से बडे पैमाने पर डग्गामार बसें दिल्ली के लिए आवाजाही करती हैं। साथ ही दिल्ली से बसोंं में बिना टैक्स चुकाए लाखों का सामान ढोया जा रहा है। हैरानी वाली बात यह है कि अवैध रुप से संचालित इन बसोंं को न तो बार्डर पर रोका जाता है और न ही पुलिस कभी इनको रोकती है। फिलहाल एआरटीओ की कार्रवाई से अवैध बस संचालकों में हडकंप मचा हुआ है।

Posted in ,

Leave a comment