बिजनौर। फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र के आधार पर एक व्यक्ति राशन डीलर बना बैठा है। तमाम अधिकारियों से हुई शिकायत के बाद जांच हुए भी पूरे ढ़ाई साल बीत चुके हैं। इसे राशन डीलर को विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की सरपरस्ती हासिल होना ही माना जाएगा कि जांच में पोल खुलने के बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि ग्राम पाडली मांडू पोस्ट बसेडा खुर्द तहसील धामपुर जिला बिजनौर निवासी मौ० असलम पांचवी पास की फर्जी अंक तालिका के आधार पर राशन कोटा संचालित कर रहा है। इस बात की शिकायत आपूर्ति इंस्पेक्टर, एसडीएम के अलावा तहसील दिवस व जिलाधिकारी से भी की गई। इसके उपरान्त फरवरी माह 2020 को यथावत इसकी जांच जिलाधिकारी कार्यालय से हुई। जांच में यह प्रमाणित हुआ कि मो. असलम के शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी हैं। आरोप है कि अभी तक भी राशन डीलर के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। राशन डीलर अपनी मनमानी कर रहा है और आपूर्ति विभाग इस बात से अंजान बना बैठा है।



Leave a comment