
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड का लक्ष्य – नशा मुक्त उत्तराखंड
देहरादून (liveskgnews)। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स ने बिहार से आगरा (उत्तर प्रदेश) के रास्ते से उत्तराखंड में अवैध गांजे की तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

ADTF ने नशा तस्कर नौरंगी निवासी हाथरस (उत्तर प्रदेश) को हर्रावाला देहरादून में आगरा डिपो की बस में परिवहन कर लाते इक्कीस किलो (21 kg) गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए माल की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई गई है। नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए एक दिन पूर्व भी कलियर हरिद्वार से करीब दस किलो गांजे के साथ हापुड़ निवासी तस्कर को गिरफ्तार किया गया था।
Leave a comment