
लखनऊ। जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में पिछड़ा दलित एवं अल्पसंख्यक प्रतिनिधि सम्मेलन मलिहाबाद से शरद वाटिका लॉन अमानीगंज माल रोड (वन विभाग के सामने) पर शनिवार को आयोजित किया गया।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जन अधिकार पार्टी के संस्थापक व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इरफान इरशाद और जिला अध्यक्ष पंकज मौर्य व संचालन मलिहाबाद विधानसभा प्रभारी आनंद मौर्य व दिवाकर मौर्य ने किया।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में हरपाल प्रजापति राष्ट्रीय सचिव, रमेश चंद्र निषाद प्रदेश अध्यक्ष, लखन राज सिंह पासी प्रदेश महासचिव, गुरु वचन सिंह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, ज्ञान प्रकाश प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ, चंद्रपाल प्रदेश उपाध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ व कार्यक्रम प्रभारी अजय मौर्य मौजूद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी को लेकर पार्टी संघर्ष कर रही है। यह अधिकार पाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। हमारी पार्टी सभी जाति के वर्गों का हर क्षेत्र में समान अधिकार दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि जनसंख्या के अनुपात में सभी वर्गों को देश के सभी संस्थानों मे समान हिस्सेदारी दिलाना, जैसे कि शिक्षा, प्रशासन, आर्थिक, न्यायपालिका, विधायिका, निजी क्षेत्र एवं ठेकेदारी शामिल है। आबादी के अनुपात में सभी वर्गों को सभी संसाधनों में समान हिस्सेदारी दिला देना ही पार्टी का मुख्य उद्देश्य है। राजा आपके वोट से बनता है, इसलिए आप लोग अपने वोट की कीमत को पहचानिए और चुनाव में उसी को वोट करें जो आपकी समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि जनता के मुक्ति का उद्धार का द्वारा राजनीति है। जब तक सत्ता में भागीदारी नहीं होगी, तब तक किसी का उद्धार नहीं होने वाला।

पार्टी के प्रवक्ता व विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश मौर्य ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं ओबीसी पर नई क्रीमी लेयर व्यवस्था के खिलाफ पार्टी की लड़ाई जारी रहेगी। इस मौके पर ओमप्रकाश कुशवाहा, प्रह्लाद मौर्य, सत्येंद्र मौर्य, केतन मौर्य, मनीष, उमेश कनौजिया, मूल चंद्र मौर्य, मुलायम सिंह कुशवाहा, लेख राम, मुन्नी लाल मौर्य, शिव मूर्ति मौर्य, पंकज मौर्य, केतन मौर्य के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a comment