newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

स्योहारा पुलिस ने किया हत्याकांड का पर्दाफाश

बिजनौर। थाना स्योहारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार तोमर ने अपने हमराही उप निरीक्षकों व पुलिसकर्मियों के साथ मिल कर वृद्धा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। चोर ने पहचाने जाने के डर से वारदात को अंजाम दिया था।


स्योहारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 16 सितम्बर 21 को अनीसा (80 वर्ष) पत्नी बसारत निवासी ग्राम उमरी कलां थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर का शव उसके धेवते यूनुस पुत्र मोहम्मद उस्मान निवासी ग्राम फैजुल्लापुर थाना स्योहारा के घेर से बरामद हुआ था। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वायड, फील्ड यूनिट के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। उसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम की कराया।

मृतका अनीसा के धेवते यूनुस की तहरीर के अनुसार उसकी नानी अनीसा उसके घेर में अकेली रहती थीं। दिनाक 15/16 सितंबर की रात में उसकी नानी की अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला घोट कर और सर में चोट मार कर हत्या कर दी गई। थाना स्योहारा पर मुकदमा संख्या 508/21 धारा 302 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने प्रकरण का शीघ्र अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर थाना पुलिस को निर्देशित किया। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व सीओ धामपुर के निकट पर्यवेक्षण में 19 सितम्बर 21 को प्रातः लगभग 09:45 पर थाना स्योहारा पुलिस ने मोहम्मद अली उर्फ बाबा पुत्र सदवा निवासी ग्राम सफियाबाद जनपद बिजनौर को मुखबिर की सूचना पर नवादा चुंगी से गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त मोहम्मद अली ने पूछताछ में बताया कि वह मजदूरी का कार्य करता है और नशे का लती है। रोजमर्रा नशे के लिए छोटी मोटी चोरी करता है। वह जानता था कि अनीसा घेर में अकेली रहती है। 15/16 की रात चोरी करने की नीयत से घेर में घुस गया था। इस दौरान नींद से जागी अनीसा ने उसे पहचान लिया। पकड़े जाने के डर से उसने वहां पर पड़ी हुई लकड़ी की पटरी उठा कर अनीसा के सर में मार दी और उसके दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी।उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लकड़ी की पटरी व घटना के दिन पहनी गई खून के निशान लगी टी शर्ट बरामद कर ली गई है। बाद में कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर पुलिस ने मोहम्मद अली का चालान कर दिया।

हत्याकांड के खुलासा करने वाली टीम में स्योहारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आशीष तोमर, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक हरीश कुमार, कांस्टेबल पुरुषोत्तम, शाहनवाज, अमित सहगल, उमेश कुमार, चालक राकेश कुमार शामिल रहे।

Posted in , ,

Leave a comment