
लखनऊ। माल थाना अंतर्गत पुलिस द्वारा मुकदमे में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि ग्रामीण एसपी ह्रदेश कुमार के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद नवीना शुक्ला के कुशल पर्यवेक्षण व रवीन्द्र कुमार थानाध्यक्ष माल के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उप निरीक्षक गोपाल शर्मा मय हमराही हे0का0 विजय प्रताप व का0 अरविन्द पटेल द्वारा मंगलवार को वारन्टी के घर पर दबिश दी गयी। पुलिस बल को वारन्टी घर पर मौजूद मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम वीरन्द्र कुमार यादव पुत्र झब्बू यादव नि0ग्रा0 आदमपुर थाना माल जनपद लखनऊ बताया। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
Leave a comment