newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया 281 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास। मेडिकल कालेज महात्मा विदुर के नाम से जनता को समर्पित। सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास कराया। प्रदेश के 555 ऑक्सीजन प्लांटों में से 400 प्लांट बनकर तैयार।

बिजनौर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार विकास में विश्वास करती है इसलिए उनकी साढ़े चार साल की सरकार में जो विकास कार्य कराए गए हैं, उतने कार्य अब तक की 70 वर्षो की सरकार नहीं करा सकी हैं। इससे पहले  उन्होंने बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सुवाहेड़ी में 281 करोड़ की लागत से बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया।

विकास करने में विश्वास रखती है भाजपा-
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास करने में विश्वास रखती है आज़ादी से अब तक सूबे में इतने मेडिकल कालेज नहीं बने, जितने उन्होंने अपनी साढ़े चार साल की सरकार में प्रधानमंत्री की अनुकंपा और क्षेत्र के विधयकों की मेहनत से बनवाये हैं। उन्होंने कहा कि सूबे में 14 मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया जा रहा है, जो एक बड़ा कार्य है। उन्होंने अब तक की रही सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन सरकारों के दौर में जब कोई त्योहार आता था तो दंगे होते थे,  आज हमारी सरकार में सभी त्योहार शांति और आज़ादी के साथ मनाए जाते हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि याद रखो, यदि यूपी में निर्दोष व्यापारियों के प्रतिष्ठानों को जलाओगे, तो ऐसा भुगतान करना पड़ेगा कि आने वाली पीढ़ी याद रखेगी।

बिना भेदभाव के विकास कार्य- मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्यो को करने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि अगर जिले के नगीना, नूरपुर और नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र में भी उनकी पार्टी के विधायक बनते, तो वहां भी विकास की गति अधिक तेज़ होती और वहां की जनता खुश रहती। उनकी सरकार ने धामपुर विधानसभा क्षेत्र में सौ बेड के अस्पताल का निर्माण कराकर वहां की जनता को समर्पित किया है और बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में ये मेडिकल कालेज महात्मा विदुर के नाम से जनता को समर्पित किया जा रहा है। अब यहां के बच्चे पढ़ कर अच्छे डॉक्टर बनकर स्वास्थ्य सेवाओं को अंजाम देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सभी क्षेत्रों में विकास कराया है। प्रदेश के 555 ऑक्सीजन प्लांटों में से 400 प्लांट बनकर तैयार हो गए हैं और लोगों को स्वस्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब राम मंदिर निर्माण को दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती है।

प्रत्येक वर्ग को सहूलियत- सीएम ने कहा कि अब हर आदमी को अपनी ज़िंदगी आज़ादी के साथ जीने का अधिकार मिल चुका है। अब पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना एक रुपया दिए हुए ग़रीब आदमी को नौकरी मिली है, इससे पहले की सरकारों में अपनों को नौकरियां और सुविधाएं दी जाती थीं, जो परम्परा उनकी सरकार में समाप्त हो चुकी है। प्रदेश सरकार द्वारा 15 करोड़ लोगों को फ्री राशन दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने हर किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से जोड़ने का काम किया है। भूख से किसी गरीब की मौत न हो इसलिए प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम किया जा रहा है। 1436 करोड़ रुपए की लागत से बिजनौर जनपद का विकास किया गया है। इतने ही रुपयों की योजना अभी भी चलाई जा रही है।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, सदर विधायक सुची मौसम चौधरी, पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह और भाजपा नेता ऐश्वर्य चौधरी उर्फ मौसम एडवोकेट ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

जिले के सभी विधायकों को नाम लेकर दिया श्रेय- खास बात यह रही कि सीएम ने मंच पर बिजनौर के सभी विधायकों का एक एक कर नाम लेते हुए कहा कि ये जब विधानसभा सत्र में लखनऊ आते थे तो यहां की जनता के लिए मेडिकल कालेज की आवश्यकता बताया करते थे। उन्होंने कहा कि इसका लाभ बिजनौर के साथ ही आसपास के जनपदों के लोगों को भी मिलेगा।

Posted in ,

Leave a comment