
बिजनौर। राजकीय मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक वितरित किए। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी भेंट की।

इससे पूर्व डीएम उमेश मिश्रा ने स्वाहेड़ी पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम की जनसभा में ड्रोन से निगरानी की जा रही थी। सभास्थल की सुरक्षा को लेकर पांच स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया। छह बटालियन पीएसी और करीब 1500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। आसपास के जिलों से भी पुलिसबल बुलाया गया। वहीं सभा स्थल को जाने वाले रास्ते में उड़ रही धूल को दबाने के लिए हाईवे निर्माण कर रही कंपनी के टैंकर पानी डालते रहे।



Leave a comment