
कृषि विभाग द्वारा पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जिले के समस्त विकास खण्डों में कृषक गोष्ठी एवं गरीब कल्याण मेलों का आयोजन किया गया।

बिजनौर। पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर स्थानीय काकरान वाटिका में गरीब किसान कल्याण दिवस के अवसर पर किसान मेला एवं कृषक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, उप निदेशक कृषि गिरीश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि तथा भारी संख्या में किसान बन्धु मौजूद थे। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्रभारी आत्मा, योगेन्द्र पाल सिंह “योगी“ द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय वास्तव में देश के शंकराचार्य थे, जिन्होंने सामाजिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अंत्योदय का विचार रखते हुए कहा था कि जब तक पंक्ति के अंतिम किनारे पर खड़ा हुआ असहाय व्यक्ति शासकीय योजनाओं से लाभान्वित नहीं होगा, तब तक सुशासन की परिकल्पना व्यवहारिक रूप धारण नहीं कर सकती। आज पूरे विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कल्पना को देश में साकार रूप प्रदान किया जा चुका है। देश के लाखों निर्धन-असहाय लोग आयुष्मान, मुफ्त राशन, उज्ज्वला योजना, मुफ्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मान निधि सहित अनेक कार्यक्रम एवं योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुना करने का सार्थक प्रयास किया गया है, जिसके अंतर्गत लाखों किसानों द्वारा कृषि विविधीकरण के माध्यम से अपनी आय में वृद्धि और आर्थिक लाभ अर्जित किया जा रहा है।
इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया गया। तदुपरांत जिलाधिकारी द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए।
डीएम ने उपलब्ध कराई सहायता-
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा श्रीमती नूतन त्यागी ग्राम ढेला अहीर व अमित कुमार ग्राम किशनपुर को फार्म, मशीनरी, ट्रैक्टर की चाबी, 10 कृषकों को मत्स्य पालन के लिए अनुदान व किसान क्रेडिट कार्ड तथा 7 कृषकों को सरसों के मिनी किट का निःशुल्क वितरण किया गया। उन्होंने विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगों को ट्राईसाकिल का वितरण किया।

योगी जी ने किया शंकाओं का समाधान- इस अवसर पर योगेन्द्र पाल सिंह योगी विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित किसानों को कृषि आय में वृद्धि, कृषि विविधीकरण, फसल उत्पादन, जैविक खेती के फायदे, खाद का संतुलित प्रयोग एवं तिलहनी फसलों की खेती आदि विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा किसानों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर एवं उनकी शंकाओं का समाधान भी किया गया। डा. अवधेश मिश्रा द्वारा कृषि निवेश आपूर्ति व रबी बीजों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरविंद कुमार, कुलदीप सिंह, रोहताश सिंह, रजत चौधरी कपिल देव धर्मेंद्र पंवार, निर्दोष कुमार आदि का सहयोग रहा।
Leave a comment